Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate | बिहार जमीन रसीद ऑनलाइन कैसे काटे

Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate
Rate this post

Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate : बिहार सरकार द्वारा जमीन से सम्बंधित सभी कार्यो में तेजी लाने के लिए ऑनलाइन माध्यम प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है . कुछ समय पूर्व बिहार सरकार द्वारा सभी जमीनी भूभाग हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से डिजिटल किया गया है. तथा भूमि से सबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन कर दिया गया है . इसी क्रम में अब बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन माध्यम से कटवाया जा रहा है इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है .

राज्य सरकार के मूल निवासी घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन का लगान जमा कर ऑनलाइन रसीद (Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate) प्राप्त कर सकते है . यह भू लगान जमा करने का बहुत ही आसन एवं सरल तरीका है. इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को आसान भाषा में बतायेंगे . तो आइये आर्टिकल की शुरुआत करते है :-

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Channel Follow Now
Instagram Channel Follow Now

जमीन के रसीद की जरूरत

बिहार में जमीन के रसीद (Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate) की जरूरत कई महत्वपूर्ण कारणों से होती है। सबसे पहले, जमीन के रसीद प्रॉपर्टी के स्वामित्व का कानूनी सबूत होती है। यह सिद्ध करता है कि जमीन का मालिकाना हक किसके पास है, जिससे किसी भी कानूनी विवाद की स्थिति में व्यक्ति अपनी जमीन का दावा कर सकता है।

रसीद जमीन की खरीद और बिक्री की प्रक्रिया को पारदर्शिता प्रदान करती है। यह वाहन करती है कि खरीददार और विक्रेता दोनों को मालूम हो कि जमीन की कीमत कितनी है और क्या शर्तें हैं। इस प्रक्रिया में धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।

जमीन के रसीद की आवश्यकता बैंकों द्वारा लोन देने के समय भी होती है। बैंक यह सुनिश्चित करता है कि जमीन कानूनी तौर पर किसी और के नाम पर न हो और उसे गिरवी रखा जा सके।

यह स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को संपत्ति कर (प्रॉपर्टी टैक्स) के संग्रह में मदद करता है। जमीन के रसीद के बिना, सरकार के लिए यह जान पाना मुश्किल हो जाएगा कि संबंधित व्यक्ति ने उसकी जमीन पर टैक्स चुकाया है या नहीं।

यह भूमि पूंजीकरण और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आवश्यक है। कई सरकारी योजनाओं में जमीन के रसीद की प्रतिलिपि जमा करनी होती है, जिससे योजना का लाभ संबंधित व्यक्ति को मिल सके।

जमीन का रसीद ऑनलाइन कटाने के लिए जरुरी डिटेल्स

बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन कटाने (Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate) के लिए निम्नलिखित डिटेल्स की आवश्यकता होती है:

1. खाता संख्या :- यह जमीन के खाता/मौजा संख्या होनी चाहिए, जो जमीन का विशिष्ट पहचान नंबर होता है।

2. खेसरा संख्या :- यह जमीन की प्लॉट संख्या को दर्शाता है, जो जमीन के एक विशेष हिस्से को पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है।

3. रैयत का नाम :- जमीन के मालिक का पूरा नाम जो भू-अभिलेख में दर्ज है।

4. भाग एवं वर्तमान पृष्ठ नंबर : जमीन जिसका रसीद काटा जा रहा है, उसका भाग एवं वर्तमान पृष्ठ नंबर आदि।

5. जमाबन्दी नंबर :- जमाबंदी नंबर के माध्यम से भी अपने जमीन की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन रसीद कटा जा सकता है।

6. अपने गाँव का समस्त पंजी-2 :- यदि आपके पास अपने गाँव का समस्त पंजी-2 उपलब्ध है तो ऑनलाइन रसीद कटा जा सकता है।

आपके पास उपरोक्त में से कोई भी एक जानकारी उपलब्ध है तो आप बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उनके द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमीन का रसीद कटा जा सकता है।

Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate ऑनलाइन प्रोसेस

बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने (Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate) की प्रक्रिया कई चरणों में विभाजित है। इसे करने के लिए आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। निम्नलिखित चरण दिए जा रहे हैं:-

1. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं :- सबसे पहले, बिहार सरकार का आधिकारिक भूमि राजस्व पोर्टल खोलें। यह वेबसाइट https://www.bhulagan.bihar.gov.in/ है।

Bhu Lagan Official website, Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate

2. ऑनलाइन भुगतान करें :- ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुचने के उपरांत आपको निचे की तरफ ‘ऑनलाइन भुगतान करे ‘ का लाल रंग का बटन दिखाई देगा, इस बटन को क्लिक करे जिसके द्वारा एक नया पेज ओपन होगा।

Online Bhugtan Kare

3. जमाबंदी खोजें :- ‘ऑनलाइन भुगतान करे‘ बटन पर क्लिक करने के बाद यहाँ आप अपने जमीन के विवरण जैसे भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, रैयत का नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर, समस्त पंजी -२ , कंप्यूटरकृत जमाबंदी संख्या और जमाबंदी संख्या डालकर अपनी जमीन की जानकारी खोज सकते हैं।

Bihar Online BhuLagaan

4. जमीन की जानकारी :- उपरोक्त जानकारी भरने के उपरांत खोजे बटन पर क्लिक करे जिसके उपरांत आपको अपने जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी निचे की तरफ प्रदर्शित होगा जिसका आप ऑनलाइन रसीद कटवाना चाहते है . जैसा की निचे चित्र में दर्शया गया है . आपको जिस जमीन का रसीद कटवाना है उसके आगे दिए गये देखे बटन पर क्लिक करे जिसके उपरांत आपको ऑनलाइन पेमेंट का नया पेज ओपन होगा .

online panjiyan dekhe

5. ऑनलाइन भुगतान करें :- इसके बाद, आपको भूमि राजस्व या लगान की राशि ऑनलाइन भुगतान करनी होगी। इसके लिए आपको अपने बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं।

Jmabandi online bhugtan kare

6. रसीद जनरेट करें :- भुगतान सफल होने के बाद, आपको एक डिजिटल रसीद मिलेगी। इसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट भी कर सकते हैं।

online Rasid Print

7. इन्फॉर्मेशन वेरिफाई करें :- रसीद जनरेट करने से पहले आपसे सम्बंधित भूमि का विवरण पुनः जांचें। यह सुनिश्चिन करेगा कि कोई गलती नहीं हुई है।

8. संपर्क अधिकृत कार्यालय :- यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप अपने नजदीकी भूमि राजस्व कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से करने से ना केवल समय की बचत होती है, बल्कि इसे स्वच्छ और पारदर्शी भी बनाता है। इंटरनेट के माध्यम से (Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate) यह सुविधा देने से भ्रष्टाचार की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं, जो कि एक महत्वपूर्ण पहलू है। 

Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate Important Link

Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp ChannelClick Here
लगान रसीद ऑनलाइनClick Here
खतियान निकालेClick Here
Official WebsiteClick Here
सर्वे ऑनलाइन आवेदनClick Here

Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate) में विस्तार से बताया गया है कि बिहार में रहने वाले भूमि मालिकों के लिए अपनी जमीन की रसीद को ऑनलाइन प्राप्त करना एक सरल और सुविधा जनक प्रक्रिया बन चुकी है। यह प्रक्रिया मुख्य रूप से बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व विभाग द्वारा शुरू की गई डिजिटल पहल के माध्यम से संचालित होती है।ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुंचे, इसके लिए आप आर्टिकल को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top