Jal Jeevan Mission Yojana: अब पानी लेने नहीं जाना होगा मिलो दूर,मोदी जी ने इस योजना को आरम्भ किया

PM Jal Jeevan Mission Yojana - जल जीवन मिशन योजना
Rate this post

Jal Jeevan Mission Yojana: जल ही जीवन है यह वाक्य हमलोग बहुत लम्बे समय सुनते आ रहे है और यह सच है लेकिन अभी भी देश के ग्रामीण इलाके में अभी लोगो को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन शुरू किया था। इस योजना के तहत सर्कार का मकसद यह है की हर घर पानी पहुंचे। 

अब तक इस योजना के तहत 65.33% नल जल कनेक्शन लगाए गए है। भारत सरकार ने इस योजना के लिए 360 लाख करोड़ का बजट निर्धारित किया है। 

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Channel Follow Now
Instagram Channel Follow Now

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने चाहते है तो इस लेख मे हम आपको बताएंगे Jal Jeevan Mission Yojana के बारे में बताएंगे, इसके उद्देश्य क्या है, लाभ क्या है, आवेदन प्रक्रिया क्या है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Jal Jeevan Mission Yojana Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना
सम्बंधित विभागजल शक्ति मंत्रालय / पेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
कब शुरू की गई15 अगस्त 2019
कहां शुरू की गईपूरे भारत में
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
उद्देश्यदेश के दूरस्थ इलाक़ों में जल आपूर्ति करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://jaljeevanmission.gov.in/

पीएम जल जीवन मिशन योजना

जल जीवन मिशन योजना 15 अगस्त 2019 को श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था। इस योजना को प्रारम्भ करने का मकसद था की किसी को भी पिने के लिए पानी के लिए परेशानी न हो। DDWS के सर्वे के अनुसार मार्च 2019 के बाद से अभी तक 18.33% ग्रामीण परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है। 2024 सभी ग्रामीण परिवार के पास पानी की व्यवस्था मिल सके। 

Jal Jeevan Mission Yojana का उद्देश्य 

इस योजना का उदेश्य है की देश के सभी ग्रामीण इलाके में हर घर पानी की व्यवस्था पहुंचाया जा सके। देश की दिन पर दिन जनसंख्या बढ़ रही है ऐसे पपनी की समस्या भी बढ़ रही है। ऐसे लोगो को अपनी प्यास बुझाने के लिए दूर जाना पड़ता है पानी के लिए। इसी को देखते हुए सरकार ने Jal Jeevan Mission Yojana शुरू की है जिसके मदद से हर घर तक लोगो को पानी मिल सके। इस योजना के तहत ग्रामीण लोगो को एक न्य रोजगार का भी अवसर मिलेगा। 

Jal Jeevan Mission Yojana का लाभ

Jal Jeevan Mission Yojana के निम्नलिखित लाभ है:

  • इस योजना का लाभ यह है की पानी लेने के लिए मिलो दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्युकी हर घर जल आएगी। 
  • इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा घर की महिलाये को होगी, पानी लाने जान नहीं होगा जिससे वो बाकि के काम को समय पर कर सकेगी। 
  • इस योजना के लिए सरकार ने 3.60 लाख करोड़ का बजट का प्रावधान किया है। 
  • इस योजना का लाभ अब तक 19 करोड़ परिवारों के घर कनेक्शन लगाया जा चूका है। 

Jal Jeevan Mission Yojana हेतु पात्रता

Jal Jeevan Mission Yojana का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होना आवश्यक है :

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को जिस भी राज्य का हो उस राज्य का निवासी होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के निचे आने वाले आवेदक को ही मिलेगा। 
  • इस योजना के तहत उत्तराखंड राज्य के लिए फण्ड 90 % भाग केंद्र और 10 % भाग राज्य का देय होगा। 
  • उत्तर पूर्वी राज्य के लिए 100 % फण्ड केंद्र सरकार का देय होगा। 
  • अन्य राज्यों के लिए फण्ड केंद्र और राज्य सरकार का 50- 50 % होगा। 

Jal Jeevan Mission Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

Jal Jeevan Mission Yojana मे आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है: 

  • आधार कार्ड
  •  मूल निवास प्रमाण पत्र
  •  बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Jal Jeevan Mission के लाभार्थी राज्यों का विवरण

राज्य का नामजल जीवन मिशन योजना के लाभ का प्रतिशत
तेलंगाना 69.56 %
बिहार54.38 %
गोवा24.3 %
मिजोरम23.19 %
हरियाणा21.12 %
मणिपुर20.78 %
हिमाचल प्रदेश19.99 %
महाराष्ट्र15.4 %
उत्तराखंड14.97 %
जम्मू-कश्मीर14.94 %
राजस्थान3.69 %
असम3.39 %
झारखंड3.36 %
लद्दाख2.25 %
केरल1.78 %
पश्चिम बंगाल1.44 %
कर्नाटक1.40 %

पीएम जल जीवन मिशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Yojana NameLink
PM Jal Jeevan Mission Yojana Apply OnlineClick Here
YojanaNameClick Here

पीएम जल जीवन मिशन योजना Conclusion

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Jal Jeevan Mission Yojana के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। इस लेख मे हमने आपको बताया है। यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स मे हमें अवश्य बताएं। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top