Janani Suraksha Yojana Online Registration: मोदी सरकार गर्भवती महिला को 1400 रूपये दे रही, अभी जाने आवेदन प्रक्रिया

Janani Suraksha Yojana Online Registration
3/5 - (2 votes)

समाज में महिलाये को सशक्त बनाने के लिए लगातार सरकार नए नए योजना लेकर आती रहती है। इसी से संबंधित सरकार Janani Suraksha Yojana Online Registration लायी है। इस योजना के तहत गरीब गर्भवती महिला को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत सरकार के तरफ 1400 रूपये मिलते है। ऐसे समय में महिलाये को अलग तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें ये आर्थिक सहायता उन्हें काफी मदद होगी। 

उनकी तरह तरह की दवाई और भी अन्य चीज को वो खुद खरीद सकती है और बच्चे के जरूरी खानपान को भी पूरा कर सकेंगी। अगर आप भी इस योजन अक लाभ लेने चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। इस लेख में आपको  Janani Suraksha Yojana से संबंधित सभी जरूरी जानकारी आपको मिलेगा। 

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Channel Follow Now
Instagram Channel Follow Now

Janani Suraksha Yojana Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
शुरू कब की गयी2005
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीगरीबी रेखा से नीचे श्रेणी की/SC/ST वर्ग की सभी गर्भवती महिलाएं।  
योजना का उद्देश्यगर्भवती महिलाओं में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ तथा शिशु मृत्यु दर को कम करना।
आर्थिक सहायता राशिग्रामीण क्षेत्र की महिला को 1400/- रूपये और शहरी क्षेत्र की महिला को 1000/- रूपये की वितीय सहायता के साथ साथ अन्य लाभ
ऑफिसियल Websitehttps://nhm.gov.in/

 Janani Suraksha Yojana Online Registration

Janani Suraksha Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार ने की है। इस योजना को महिलाये के लिए शुरुआत किया गया है। इस योजना के तहत सरकार गर्भवती महिला  सहायता के रूप में 1400 रूपये देती है। इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में बच्चे के प्रसव के लिए गर्भवती महिला को प्रोत्साहन राशि के रूप में 6000 रूपये देती है। इस योजना के तहत मृत्यु दर को भी कम करना है। 

Janani Suraksha Yojana Online Registration का उद्देश्य 

इस Janani Suraksha Yojana का उद्देश्य है की देश में जितने भी गर्भवती महिला है उनको इस अवस्था किसी भी प्रकार का परेशानी न हो और उनके बच्चे को। इस योजना के तहत सरकार आर्थिक मदद करके उनकी परेशानी को दूर करना दवाई से लेकर बच्चे के पोषण के लिए सभी जरूरत चीज तक। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाये की मृत्यु दर भी कम होगी। 

Janani Suraksha Yojana Online Registration के लाभ 

Janani Suraksha Yojana Online Registration के निम्नलिखित लाभ है : 

  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ है की सरकार गर्भवती महिलाये को आर्थिक मदद करके उनकी साडी परेशानी को दूर करेंगे। 
  • इस योजना का लाभ है की शहरी गर्भवती महिला को 1000 और ग्रामीण महिला को 1400 रूपये मिलेंगे। 
  • इस योजना का लाभ है की यदि के आसा के चिकित्सा की मदद से जो भी महिला घर पर बच्चे को जन्म देंगी उन्हें योजना के तहत 500 रूपये मिलेंगे। 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास एमसीएच कार्ड के साथ-साथ जननी सुरक्षा कार्ड होना आवश्य्क है।
  • इस योजना का लाभ है की बच्चे के जन्म के 5 साल बाद बच्चे और माँ दोनों को मुफ्त में टीकाकरण के लिए एक कार्ड दिया जायेगा। 

Janani Suraksha Yojana Online Registration के लिए पात्रता

Janani Suraksha Yojana Online Registration का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होना अनिवार्य है :

  • इस योजना का लाभ लेना है तो महिला को भारत का निवासी होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिला गरीब रेखा के अंदर आनी चाहिए। 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला की आयु 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • इस योजना का लाभ लाभार्थी महिला को केवल दो बच्चो तक ही मिलेगा। 
  • इस योजना का लाभ उन्ही गर्भवती महिलाएं को मिलेगा जिन्होंने JSY (जननी सुरक्षा योजना) के तहत पंजीकरण कराया है और सरकारी या चयनित निजी हॉस्पिटल में प्रसव कराया है।

Janani Suraksha Yojana Online Registration के आवश्यक दस्तावेज  

Janani Suraksha Yojana Online Registration  का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है :-

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. बीपीएल राशन कार्ड
  4. JSY कार्ड
  5. डिलीवरी सर्टिफिकेट
  6. बैंक खता विवरण
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Janani Suraksha Yojana Amount / प्रोत्साहन राशी

प्रोत्साहन राशिग्रामीण क्षेत्रशहरी क्षेत्र
लाभार्थी के लिए1400/- रूपये1000/- रूपये
आशा कार्यकर्ता के लिए600/- रूपये400/- रूपये
घरेलु प्रसव के लिए500/- रूपये500/- रूपये

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करे ?

Janani Suraksha Yojana Online Registration आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है : 

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको होमपेज पर आपको इस योजना की आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर देना है।
  • इसके बाद आपको सारी जरूरी आवश्य्क दस्तावेज को अटैच कर देना है। 
  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी या सरकारी अस्पताल में जमा कर देना है। 

इस प्रकार आप Janani Suraksha Yojana Online Registration ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Important Link Section

Janani Suraksha Yojana Official WebsiteCLICK HERE
जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनCLICK HERE
Janani Suraksha Yojana Form PDFCLICK HERE
Janani Suraksha Yojana Guidelines pdfCLICK HERE
More Sarkari YojanaCLICK HERE

जननी सुरक्षा योजना FAQ’s

Q.1: Janani Suraksha Yojana Online Registration क्या है ?

Ans: इस योजना के तहत सरकार गर्भवती महिला को आर्थिक मदद दे रही है। 

Q.2: Janani Suraksha Yojana Online Registration के तहत कितनी राशि मिल रही है ?

Ans: इस योजना के तहत गर्भवती महिला को ₹1400 मिलेगा।

Q.3: Janani Suraksha Yojana Online Registration कैसे करें?

Ans: हमने ऊपर लेख मे विस्तार से बताया है आप देख सकते है।

जननी सुरक्षा योजना Conclusion

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Janani Suraksha Yojana Online Registration के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। इस लेख मे हमने आपको बताया है। यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स मे हमें अवश्य बताएं। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top